कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जल उत्सव 6 नवंबर से 20 नवम्बर तक चलेगा, ग्रामीणजन को दिलाएंगे जल की महत्त्ता की शपथ..जल उत्सवः छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के बोड़ला विकास खण्ड का चयन ,केंद्र की नीति आयोग से “जल उत्सव“ के लिए सर्कुलर दिशा निर्देश जारी.. कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखण्ड बोड़ला में जल उत्सव में जल संरक्षण, उपस्थित जल स्त्रोतों की सुरक्षा में सामूहिक सहभागिता बढाने तथा जल की महत्व को जन-जन तक पहुचाने के निर्देश दिए

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा,8 नवम्बर 2024। जल संरक्षण, जल संवर्धन और जल की महत्त्ता को जन जन तक पहुचाने के लिए आगामी 20 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में “जल उत्सव“ का आयोजन होगा। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जल उत्सव के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के आकांक्षी बोड़ला विकासखण्ड का चयन किया गया है। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पूरे देश के बीस अलग-अलग राज्यो के आकांक्षी विकासखंड का चयन हुआ है, जिसमे छत्तीसगढ़ के एक मात्र बोड़ला विकासखण्ड का चयन किया गया है।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने “जल उत्सव“ के मूल उद्देश्यों को आकांक्षी विकासखण्ड विशेष-पिछड़ी जनजाति बैगा तथा आदिवासी बाहुल्य बोड़ला विकासखण्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश दिए है। जल उत्सव आयोजन को कलस्टर बनाकर ग्रामीणों की सहभागिता बढाने के लिए कहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता दिलीप राजपूत ने बताया कि जिले में जल उत्सव का आयोजन 6 नवंबर से 20 नवम्बर तक चलेगा। नीति आयोग से जिले के आकांक्षी विकासखण्ड बोड़ला का चयन हुआ है। ग्राम तीतरी में जल उत्सव का आयोजन किया गया ।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया गया तथा जल सरंक्षण की सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता के बारे में तथा उपलब्ध जल श्रोतों की समुचित उपयोग तथा जल श्रोतों की स्वामित्व भाव से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया उक्त जल उत्सव कार्यक्रम में जल सरंक्षण ‘‘ हर घर जल ’’ सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत पंप हाऊस उंची टंकिया, जल प्रवाह स्थल आदि का संरक्षण तथा जल संसाधनों के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की बढावा देने की जागरूकता और प्रचार प्रसार अपने गांव, क्षेत्र, जिले, और देश के लिए जल श्रोतों की दीर्घ कालीन स्थिरता में योगदान देने की दिशा में बढ़ावा मिल सके की शपथ दिलाया गया। इसी तरह बोड़ला विकासखण्ड में अन्य ग्रामो में आयोजित जल उत्सव कार्य्रकम में किया जाएगा। आकांक्षी ब्लॉक बोड़ला के ग्राम तितरी में उपलब्ध जल श्रोत पानी टंकी एवं नल कनेक्शन की सुरक्षा के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधीयों के द्वारा रक्षा सू़त्र बांधा गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!