कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना क्षेत्र में, गांजा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही.. आरोपियों के कब्जे से 1.846 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 27,690 रुपये आंकी गई है..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

थाना लोहारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक प्रकरण में दो व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) के तहत कार्यवाही की है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 1.846 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 27,690 रुपये आंकी गई है।  

 पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी  लालमन साव के नेतृत्व में यह कार्यवाही संपन्न की गई। थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।  

दिनांक 11/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर ईरिमकसा तिराहा के पास रेड कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम: 

1. सतीश वाजपेयी उर्फ सोनू, पिता स्व. अशोक राव वाजपेयी, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 09, स. लोहारा, जिला कबीरधाम (छ.ग.) 

2. राजेश साहू, पिता विष्णु साहू, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल, जिला कबीरधाम (छ.ग.)  

उक्त आरोपियों के पास कुल 1.846 किलोग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपियों के विरुद्ध थाना स. लोहारा में अपराध क्रमांक 322/24 धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्यवाही कर उन्हें माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, प्रधान आरक्षक 171 बाबूलाल पांचे, प्रधान आरक्षक 284 सोहन वर्मा, आरक्षक 473 रविशंकर जायसवाल, आरक्षक 732 पुरुषोत्तम ठाकुर, और आरक्षक 515 अमित गौतम का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!