अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते 01 आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से 25 बल्क लीटर कच्ची देसी महुआ शराब कीमती 2500/ रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 मोटर साईकल कीमती 50000/ रुपये कुल, जुमला कीमती 52500/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त
आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्र.- 273/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया सलाखों के भीतर

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब, गाँजा, बिक्री एवं परिवहन करते हुए कोई भी असामाजिक तत्व पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें साथ ही इस प्रकार के कृत में यदि कोई भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी असामाजिक तत्वों को आसरा देता है। तो उसके विरुद्ध उचित विभागीय दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी तारतम्य में जरिए मुखबिर से सूचना मिला की सैगोना का कार्तिक राम धुर्वे मोटर साईकल क्र. CG 09 JN 5379 से अवैध रूप शराब परिवहन करते सैगोना से पंडरिया की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी पंडरिया द्वारा टीम गठित कर तत्काल पाढ़ी तिराहा के पास नाकाबंदी किया गया। जहाँ मो.सा.क्र.CG-09 JN-5379 में एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखा। जो पुलिस की नाकाबंदी को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम कार्तिकराम धुर्वे पिता भारत धुर्वे उम्र 30 वर्ष पता ग्राम सैगोना बताया। जिसकी गाड़ी की तालासी लेने पर झोला एवं बैग में 05 जरकिन में रखा 25 बल्क लीटर देसी महुवा शराब कीमती 2500/ रुपये व परिवहन में इस्तेमाल 01 मोटरसाइकिल कीमती 50000/रुपये कुल जमुला कीमती 52500/ रुपये को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी से शराब रखने/परिवहन करने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्र. 273/23 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल डिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक उमाशंकर राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक नरेंद्र सिंह, आर. द्वारिका, ईश्वर, प्रभाकर, ओम प्रकाश, शैलेन्द्र, पुरुषोत्तम का विशेष योगदान रहा।