कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा में आदिवासी समाज के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा/राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा के आदिवासी मंगल भवन परिसर में सांसद निधि से निर्मित सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि आदिवासी समाज सभ्य व शालीन समाज है। समाज की संस्कृति व परंपरा महान है। धरती के आबा भगवान बिरसा मुंडा व शहीद वीर नारायण सिंह इसी समाज से आते हैं। जो राष्ट्रीय गौरव भी हैं। हमारे देश की राष्ट्रपति व हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आदिवासी समाज से आते हैं। समाज के अनेक लोग बड़े-बड़े पदों में हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजा योगेश्वर राज सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी, भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, कवर्धा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल, पार्षद पवन जायसवाल सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। आदिवासी समाज के लोगों ने समाज को भवन की सौग़ात देने के लिए सांसद पांडेय का आभार जताया। इस दौरान संतोष धुर्वे, अमर सिंह धुर्वे, हेमंत ठाकुर, बिहारी धुर्वे, आसकरण धुर्वे, मीनाक्षी धुर्वे, ईश्वरी धुर्वे सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!