कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद मारे गए 5 नक्सलियों के शव लेकर जवानों की टुकड़ी छोटे बेठिया थाने पहुंची.. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कब्जे से INSAS राइफल, SLR राइफल, 12 बोर की 3 राइफलें और BGL सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कांकेर उत्तर अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद मारे गए 5 नक्सलियों के शव लेकर जवानों की टुकड़ी छोटे बेठिया थाने पहुंची. सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कब्जे से INSAS राइफल, SLR राइफल, 12 बोर की 3 राइफलें और BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. यह मुठभेड़ 16 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे उस समय शुरू हुई, जब डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी।