पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना खरीदी एवं पेराई के पूर्व विधिवत केन केरियर की पूजा कर गन्ना खरीदी का शुभारम्भ किया…पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार किसानों के हित एवं उनके अधिकारों के प्रति सजगता से कार्य कर रही है..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में गन्ना खरीदी एवं पेराई के पूर्व आज विधिवत केन केरियर की पूजा कर गन्ना खरीदी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भगवान सत्यनारायण जी की कथा में पूजा-अर्चना कर समस्त छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मैं पंडरिया विधानसभा के सभी किसान-भाई बहनों को बधाई देती हूँ। आज से गन्ना खरीदी एवं पेराई की प्रक्रिया शुरू हो रही है और आप सभी की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि आप सभी निश्चिंत होकर अपनी फसल बेच सकेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार किसानों के हित एवं उनके अधिकारों के प्रति सजगता से कार्य कर रही है। सभी गन्ना किसानों के पूर्व के बकाया राशि का पूर्ण भुगतान के साथ ही रिकव्हरी की राशि एवं दीपावली पूर्व गन्ना प्रोत्साहन राशि भी उन्हें देकर उनका सम्मान करने व प्रोत्साहित करने का निरंतर कार्य हमारी सरकार कर रही है।