समय सीमा में लंबित प्रकरणों और आवेदनों का निर्धारित समय पर निराकरण करें- कलेक्टर कलेक्टर ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 19 नवम्बर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर बैठक की एजेंडे में शामिल लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि समय सीमा बैठक की तभी सार्थकता है,जब इस एंजेडे में शामिल लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हो। कलेक्टर ने विभागीय काम-काज की समीक्षा करते हुए राज्य शासन से प्राप्त आदेश एवं दिशा-निर्देशों की क्रियान्वयन करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कोडो, सहित समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर वर्मा ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी 108 धान उपर्जान केन्द्रों में व्यवस्था दुरूस्त रखें, कहीं कोई भी शिकायत आती है, तो उसका प्राथमिकता में समाधान रखे और किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करे। कलेक्टर ने जिले में आने वाले धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए और अधिकारियों को अपनी सूचना तंत्र विस्तार तथा मजबूत बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा की। यहां बताया गया कि जिले में 108 धान उपर्जान केन्द्र है, सभी में आवश्यक और मूलभूत सुविधाएं बनाई गई है। वर्तमान में 94 धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में बरदाना की कमी नहीं है, राज्य शासन से और बारदाना की मांग की गई है। बारदाना की 600 गठान प्राप्त हो चुके है, इसके अतिरिक्त 549 बारदाना की गाठान और मांग की गई है। कलेक्टर ने कहा कि धान नाप-तौल में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिला विपणन अधिकारी श्री किशोर चन्द्रा ने बताया कि 21 नवम्बर के लिए जिले के 75 धान उपार्जन केन्द्रों में कुल 954 टोकन जारी किए गए है, जिसमें समिति द्वारा टोकन 154 और राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई टोकन तुंहर द्वार हाथ ऐप के माध्यम से 800 टोकन जारी किया गया है। 21 नवम्बर को 54 हजार 455 क्ंिवटल धान की खरीदी की जाएगी। जिले में अब तक 1 लाख 68 हजार 58 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।
कलेक्टर ने बैठक में केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता वाली जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने इस योजना के तहत स्वीकृत आवास, सामुदायिक भवन, सड़क, छात्रावास, आंगनबाडी भवनों की ग्राम वार समीक्षा की। कलेक्टर ने चिल्फी से रेंगाखार मार्ग, चिल्फी से धवाईपानी मार्ग एनएच की सड़क, और कवर्धा शहर के ठाकुर पारा से न्यू बस स्टेण्ड मार्ग की स्वीकृत सड़कों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में खाद्य गोदाम निर्माण कार्य की प्रगति, अमृत सरोवर निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, सहित अन्य योजनाआंे की प्रगति की गहन समीक्षा की।