कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कारों पर थाना कुकदुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर कसा शिंकजा ,होण्हा एमेज एवं स्वीफ्ट कार से करते थे तस्करी, 04 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

गांजा तस्करों के कब्जे से 196.170 किलो ग्राम गांजा बरामद किमती 19,61,700 रू. ,जप्त 02 कार किमती 11 लाख एवं 04 नग मोबाईल फोन किमती 30,000 स. कुल जुमला किमती 30,91,700/-(तीस लाख इक्यानबे हजार सात सौ रूपये)

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पुलिस अगीक्षक महोदय कबीरणाम डॉ. ताल उमेद सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था जिस पर थाना प्रभारी सावन सारथी द्वारा उप निरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, प्र.आर. 200 शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय आरक्षक 811 विजय शर्मा, जार 503 संदीप पाण्डेय, आर. 34 प्रवीण कुमार के टीम गठित किया गया था गठित टीम दिनांक 24.05.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के होण्डा एमेज क्रमांक ओडी 05 बीजी 4937 के चालक द्वारा अपने एक साथी के साथ उक्त वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पण्डरिया होते हुये बजाग म.प्र. की ओर ले जा रहे है एवं उक्त बाहन के सामने-सामने स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक यूपी 30 एमयू 7306 में दो व्यक्ति पुलिस की रेकी करते हुये जा रहे है, कि मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने व सूचना तस्वीकी हेतु गवाहों एवं हमराह स्टॉफ सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, प्र. आर. 200, आर. 503, 811, 59, 566, 118, 34 के नाफाबंदी किया गया। मुखबीर के सूचना के अनुसार पण्डरिया की ओर से एक सफेद रंग का डिजायर कार क्रमांक यूपी 32 एमयू 7306 में दो व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज रफ्तार से भगाते हुये, बजाग म.प्र. की ओर भाग गये उक्त वाहन व्यक्तियों को पकड़ने हेतु थाना बजाग म.प्र. को रोकने हेतु मोबाईल से बताया गया एवं तत्काल पुलिस टीम पीछा करने रवाना किया गया। कुछ देर बाद पण्डरिया की ओर से होण्डा एमेज क्रमांक ओडी 05 बीजी 4937 आते दिखी जिसे रोकने पर नहीं रूका जिसका पीछा करने गये तब उक्त वाहन पुलिस को चकमा देने के लिये आवास पारा कुकदुर बस्ती की और चले गये जिसे आवासपारा कुकदुर के पास घेराबंदी कर रोके कार में बैठे चालक व उसके साथ में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम 1 / शिवम प्रसाद सिंह पिता उदयभान सिंह उम्र 19 साल साबित 66 के.आर.के पुरम कालोनी आबूनगर फतेहपुर थाना कोतवाली फतेहपुर उ.प्र. 2 / शिवम पटेल पिता राजेश कुमार उम्र 23 साल साकिन आईटीआई सिविल लाईन महिला कॉलेज के सामने फतेहपुर थाना कोतवाली फतेहपुर का निवासी बताया जिनका विधिवत् उक्त संदहियों एवं होण्डा कार एमेज क्रमांक ओडी 05 बीजी 4937 की जामातलाशी लिया उक्त कार की तलाशी दौरान डिक्की में 09 पैकेट एवं पिछे शीट में 10 पैकेट छीपाकर रखा हुआ खाकी रंग के टेप में लपेटे हुये कुल 19 पैकेट मिला जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसे गंध आ रही है जिसका पहचान कराया जाकर मौके पर विधिसंगत सम्पूर्ण कार्यवाही की गई। घटना में प्रयुक्त कार में रखे 19 पैकेट मादक पदार्थ गांजा का तील कराया गया जिसका कुल वजन 196 170 कि. ग्राम किमती 19,51,700 रू. पूर्व होण्डा एमेज कार क्रमांक ओडी 05 बीजी 4937 किमती 700000 रू. एवं वाहन कागजात तथा दो नग एण्ड्रायड मोबाईल को जप्त किया गया। उक्त आरोपी 1 / शिवम प्रताप सिंह 2 / शिवम पटेल के विरूध्द थाना कुकदुर जिला कबीरधाम में अपराध क्रमांक 45/2023 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। रेकी करने वाले स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक यूपी 32 एमयू 7306 का चालक व साथ में बैठे व्यक्ति मौके से भाग गए थे जिसे पुलिस टीम द्वारा संदेहियों 1 / रौनक पटेल पिता सुशील कुमार उम्र 19 साल, 2 / विवेक सिंह पिता बिरेन्द्र सिंह उम्र 25 साल दोनों साकिनान सिविल लाईन महिला डिग्री कॉलेज के पास वार्ड नम्बर 25 फतेहपुर, थाना सदर फतेहपुर, जिला फतेहपुर उ.प्र. को मय वाहन पीछाकर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिससे उक्त आरोपी रौनक पटेल एवं विदेक सिंह का अपराध पारा सदर में संलिप्तता पाये जाने से विधिवत् गिर कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया उरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सावन सारथी, उप निरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, सउनि राजकुमार चन्द्रवंशी, प्र.आर. 200 शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, प्र. आर. 399 संजू झारिया, आरक्षक 811 विजय शर्मा, आर. 503 संदीप पाण्डेय, आर. 34 प्रवीण कुमार, 566 रम्हौ राम धुर्वे, आर. 59 दूजराम सिन्द्राम, आर. 118 मनीष झारिया एवं वाहन चालक मिलेश धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!