कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लोहारा:-पीड़ितों को न्याय दिलाकर जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं राजा खड़गराज सिंह सत्ता पक्ष और विपक्ष के जन प्रतिनिधियों के आंखों में बंधी पट्टी..नहीं समझ पा रहे हैं पीड़ितों का दुख दर्द

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

सहसपुर लोहारा, 17 अक्टूबर अपनी अलग राजनीति और अलग सोच की वजह से कमजोर वर्ग की आवाज कहलाने वाले सहसपुर लोहारा राज परिवार के सदस्य राजा खड़ग राज सिंह ने एक बार फिर ये बता दिया की वो लोगो के दिलो में आखिर क्यों बसते है। उन्होंने आज कुछ दिनों पहले विस्थापित किये गये करीब तीस दुकानदारों को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कुछ दिनों पहले नगर पंचायत के द्वारा बस स्टेण्ड के पास स्थित मछली, मुर्गा एवं चखना दुकानदारों को बगैर व्यवस्थापन के हटा दिया गया और किसी भी प्रकार से उन्हें दुकान संचालन के लिए जगह नहीं दी गई। जिससे तीस से पैंतीस दुकानदारों के ऊपर बहुत बड़ा संकट आ गया और वो भूखे मरने की स्थिति में आ गये सबसे बड़ी बात इनका कोई सुनने वाला भी नहीं था। तब ये दुकानदार एक निजी जमीन पर किराये से नगर से एक किलोमीटर दूर दुकान खोलना शुरू किया पर उतना दूर ग्राहक नहीं मिलने से ये लोग परेशान हो गये तब इन बेबस दुकानदारों ने राजमहल का दरवाजा खटखटाया जहाँ हमेशा लोगो को न्याय मिलता रहा। दुकानदारों ने राजा खड़गराज सिंह को अपनी समस्या बताई और नगर पंचायत के सामने बैठकर अपने दुकान के लिए जगह की मांग करने लगे तब दुकानदारों के बुलावे पर राजा खड़गराज सिंह स्वयं नगर पंचायत पहुंचकर सी एम ओ से दुकानदारों को हटाने का कारण पूछते हुए स्पष्ट कहा की पूर्व में उनके नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के अवसर पर इन दुकानदारों को पालिका परिषद के प्रस्ताव पश्चात दुकान आबंटित की गई थीं तों बगैर नगर पंचायत में प्रस्ताव प्र किये और इन दुकानदारों को दूसरी जगह दुकान आबंटित किये बगैर कैसे हटा दिया गया। तब राजा खड़गराज सिंह ने स्पष्ट कहा की दुकान पुरानी जगह में ही खुलेगी जब तक आप इनका इनकी मर्जी के हिसाब से व्यवस्थापन नहीं कर देते।

राजा का नगर पंचायत पहुंचने पर कर्मचारियों और अधिकारियो में हड़कंप मच गया और राजा के प्रश्नों का कोई भी ठोस उत्तर नहीं दें पाये। राजा खड़गराज सिंह स्वयं दुकानदारों के साथ पुराने स्थल पर गये और उक्त स्थल का गेट खुलवाकर दुकानदारों को उनके दुकानों तक पहुंचाया जिससे गरीब दुकानदारों के चेहरे में फिर से मुस्कान लौट आयी जो पिछले 15 दिनों से जो गायब हो चुकी थीं। वही राजा खड़ग राज सिंह ने एक बार फिर महल से निकलकर गरीब कमजोर लोगो के हक के लिए खड़ा होकर ये बता दिया की यहां के लोगो के लिए सहसपुर लोहारा का राजमहल आस्था और विश्वास का केंद्र क्यों है। राजा खड़गराज सिंह ने दुकानदारों से भी अपील की की वो साफ सफाई और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के नियमों का पालन करते हुए सुचारु रूप से अपना व्यवसाय संचालित करे। उनकी आवश्यकता जब भी होंगी वो उनके साथ खडे मिलेंगे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!