कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
राज्यपाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत आंवले का पौधा रोप कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा 28 नवंबर 2024। राज्यपाल रमेन डेका ने आज कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत आंवले का पौधा रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की। इस अवसर पर आदिमजाति विकास विभाग के सचिव सोनमणी बोरा, राज्यपाल के अवर सचिव अर्चना पांडेय, एडीसी सुनील शर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह छवई, वनमंडलाधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं अजय त्रिपाठी उपस्थित थे।