नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 28 नवम्बर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मादक द्रव्यों, पदार्थों के उपयोग की रोकथाम, नशा पीड़ितों को नशा मुक्त करने तथा नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण एवं समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित करते हुए नशापान के दुष्परिणामों के प्रति जनचेतना विकसित करने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम गोदवागोड़ान में नशामुक्ति के थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थीयों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की ओर से नरेन्द्र जायसवाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जनपद पंचायत पण्डरिया एवं विधिक सेवा प्राधिकरण से सलाहकार चन्द्रकांत यादव, दीनदयाल कौशिक, सालिकराम बांधवे, शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोदवागोड़ान के प्राचार्य प्रेमसिंह टेकाम तथा समस्त शिक्षक, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।