राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबीरधाम का दबदबा
कबीरधाम जिले ने राज्य के सभी जिलों को हराकर फुगड़ी और गेड़ी दौड खेल में परचम लहराया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा
बिल्लस, दौड़, पिट्ठूल और गिल्ली डंडा खेल में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने बाजी मारी
कवर्धा, 10 जनवरी 2023
सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में फुगड़ी, गेड़ी दौड़, बिल्लस, दौड़, पिट्ठूल और गिल्ली डंडा खेल में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने फिर से अपनी छत्तीसगढ़िया खेल का जादू बिखेर दिया है। इन खेलों में कबीरधाम जिले के प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के सभी जिले के खिलाड़ियों पछाड़ते हुए फुगड़ी और गेड़ी दौड खेल में प्रथम स्थान, बिल्लस, 100 मीटर दौड़, पिट्ठूल में द्वितीय स्थान और गिल्ली डंडा में तृतीय स्थान पर अपना मुकाम हासिल किया। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कबीरधाम जिले के प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त की। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी धावक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर संभाग का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी है।
स्नेहा ने फुगडी खेल कर सभी खिलाड़ियों को पछाड़ा
कबीरधाम जिले के स्नेहा ने फुगड़ी खेल में सभी प्रतिभागियों को लगातार फुगड़ी खेल कर प्रथम स्थान पर बाजी मार ली। स्नेह ने इससे पहले भी संभाग स्तर पर 45 मीनट तक फुगड़ी की थी। बताते है स्नेहा लगातार 60 मीनट तक फुगड़ी खेलने का रिकार्ड है। स्नेह मूलतः सहसपुर लोहारा विकासखण्ड की है। स्नेहा ने 18 वर्ष के अंदर गु्रप में प्रथम स्थान प्राप्त की।
गेड़ी दौड़ में योगेश और पुनेश ने मारी बाजी
राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में गेड़ी दौड़ में कबीरधाम का जलवा बरकरार रहा है। इस खेल में सभी उम्र के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली हैं। शून्य से 18 वर्ष गेड़ी दौड़ में योगेश धु्रव ने सौ मीटर की दौड़ में धावक बने और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 18 से 40 वर्ष के गेड़ी दौड़ में पुनेश धुर्व्रे ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बिल्लस, पिट्ठूल, दौड़ और गिल्ली डंडा खेल में कबीरधाम का दबदबा
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बिल्लस खेल में जिले ने भी अपना लोहा मनवा लिया। जिले के पाल सिंह राजपुत द्वितीय स्थान रहे। यह खेल 10 से 40 वर्ष पुरूष वर्ग के बीच में हुई। इसी प्रकार ओलंपिक में शामिल अन्य खेलों में 18 से 40 महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रामकली पटेल द्वितीय स्थान, 40 से अधिक महिला वर्ग पिट्ठूल में कल्याणी एवं साथी द्वितीय स्थान, 0 से 18 वर्ष महिला वर्ग गिल्ली डंडा में प्रीति एवं साथी तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेल शामिल
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। पारंपरिक खेलों में शामिल होने को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। घरेलू महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस ओलंपिक में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की है, जिसका आयोजन अब प्रत्येक वर्ष होगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत 06 अक्टूबर 2022 से राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्तरों से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव राज्य स्तरीय तक संपन्न हुआ।