कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कोटरा बूदेंली: जल जीवन मिशन की सफलता से बना “हर घर जल” का प्रतीक,जल जीवन मिशन ने बदली तस्वीर: कोटरा बूदेंली बना आत्मनिर्भर का आदर्श गांव…

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 29 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम के ग्राम कोटरा बुंदेली अब पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के “हर घर जल” और मुख्यमंत्री साय के “समृद्ध छत्तीसगढ़” के दृष्टिकोण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह सफलता दिखाती है कि सही योजना और सामुदायिक प्रयासों से हर गाँव आत्मनिर्भर और खुशहाल बन सकता है

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के छोटे से गाँव कोटरा बुंदेली ने जल जीवन मिशन के तहत एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “हर घर जल, हर दिल खुशहाल” दृष्टिकोण और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सशक्त नेतृत्व में यह गाँव जल समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहा है। 141 परिवारों वाले इस गाँव को 27 नवंबर 2024 को “हर घर जल” ग्राम घोषित किया गया।

प्रधानमंत्री की सोच और मुख्यमंत्री का प्रयास लाया बदलाव

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के माध्यम से हर ग्रामीण परिवार तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने का सपना देखा था। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ में प्रभावी रूप से लागू किया। कोटरा बुंदेली इस योजना की सफलता का सजीव उदाहरण है, जहाँ सरकार और समुदाय के सामूहिक प्रयासों से ग्रामीण जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

63.80 लाख की योजना ने गाँव को बनाया आत्मनिर्भर

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 63.80 लाख रुपए की लागत से 40 किलोलीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण किया गया। अब गाँव में हर घर तक पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ और सुरक्षित पानी पहुँच रहा है। इस सुविधा ने ग्रामीणों को जल संकट से मुक्त किया और उनके जीवन को सरल व स्वस्थ बनाया।

महिलाओं और बच्चों के जीवन में आया सुधार

पहले गाँव की महिलाएँ और बच्चे दूर जल स्रोतों से पानी लाने को मजबूर थे। अब घर पर पानी उपलब्ध होने से महिलाओं को घरेलू काम, बच्चों की पढ़ाई और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में समय देने का अवसर मिला है। यह योजना महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक बनी है।

स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में सुधार

गाँव में स्वच्छ पानी उपलब्ध होने से जलजनित बीमारियाँ कम हुई हैं और चिकित्सा खर्चों में गिरावट आई है। बच्चे अब अधिक समय पढ़ाई और खेलकूद में लगा पा रहे हैं। साथ ही, ग्रामीण रोजगार और अन्य आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति ग्रामवासियों का आभार

ग्रामसभा में सरपंच और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। ग्राम की महिला सुमित्रा बाई ने कहा, “पहले हमें पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब यह सुविधा हमारे घर तक पहुँच गई है। हम प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं।”

पानी संरक्षण की दिशा में नए कदम

ग्रामसभा में जल संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया गया। पानी की बर्बादी रोकने और जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया ताकि इस योजना की सफलता को लंबे समय तक बरकरार रखा जा सके।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!