कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा कबीरधाम जिले में रहे एक दिवसीय प्रवास पर ,कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने टी एस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई
मंत्री कवासी लखमा ने कहा की कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी आने के बाद सभी कार्यकर्ता का हौसला बढ़ा है ,Newsplus21 की टिम टीम ने एस आई नागेश श्रीवास्तव के द्वारा अवैध वसुली को लेकर की बात जिसपर कवासी लखमा ने कहा जल्द होगा कार्यवाही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा… 29 जून 2023 को प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 29 जून को कबीरधाम जिले में एक दिवसीय प्रवास पर जिसमे Newsplus21 की टीम ने बढ़ रहे अवैध शराब की बिक्री व वसूली को लेकर मंत्री कवासी लखमा को जनता के द्वारा उठी मांग पर जाँच करने की बात कही व आवेदन दिया और बताया कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा अपने मुखबीर और कोचिंयों के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री गाँव गाँव मे कराया जा रहा है जिसका आबकारी विभाग के रिकार्ड मे कोई जानकारी नहीं है न एंट्री है जब यह जानकारी मंत्री को बताया गया जिसमें आबकारी विभाग के सब-इंस्पेक्टर नागेश श्रीवास्तव का लिखित शिकायत किया गया जिसपे मंत्री कवासी लखमा ने कहा की जाँच के बाद जल्द कार्यवाही होगी।
तत्पश्चात ग्राम बिरकोना, बोड़ला और ग्राम छपरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुवे साथ ही मंत्री लखमा छत्तीसगढ़ के खजुराहों भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भोरमदेव से रायपुर के लिए प्रस्थान किये।