विधायक भावना बोहरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करने के अपने लक्ष्य के तहत ग्राम सेमरिया व आस-पास के विभिन्न गांव में लगभग 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करने के अपने लक्ष्य के तहत ग्राम सेमरिया व आस-पास के विभिन्न गांव में लगभग 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को संबोधित कर इन विकास कार्यों के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान ग्राम सेमरिया में विधायक निधि से 14 लाख 14 हजार की लागत से रंगमंच एवं सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम खैरझिटी में मंडी बोर्ड निधि से 13 लाख 56 हजार की लागत से सीसी रोड एवं ग्राम दानीघटोली में 11 लाख 30 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमिपजन किया।
जनहित एवं क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। समृद्ध पंडरिया के निर्माण में हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास बहुमूल्य है। सड़कों का विस्तार से लेकर जनता की सुविधाओं एवं क्षेत्र के विकास हेतु आगे भी तरक्की के ये कार्य निरंतर जारी रहेंगे।