कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बे मौशम बारिश से खराब फसल की छतिपूर्ती व लिटीपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे जोगी कांग्रेसी ,विगत 3 दिनों से लगातार बारिश होने से 90 प्रतिशत रबी फशल ख़राब ,असमय बारिश और ओलावृष्टि से किसान चिंतित – रवि चंद्रवंशी 

जिला प्रशासन शीघ्र ही नुकसान आंकलन करें, व आरबीसी 6/4 के तहत किसानों को छतिपूर्ती राशि आबंटन किया जाए - रवि चंद्रवंशी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा- प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज से असमय बारिश और ओलावृष्टि से जिलों में हुए भारी नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग कलेक्टर से करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रवि चंद्रवंशी द्वारा बताया गया कि कई स्थानों में तेज बारिश, वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गईं है उनके माथे में चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। जिले में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हजारों एकड़ में चना तिवारा मक्का और गेहूं की फसल लगाई है साथ ही बड़ी संख्या में किसान सब्जी की खेती कर रहे है, जमकर बारिश और ओलावृष्टि के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। सब्जियों के साथ चना, तीवरा, सरसों, लाखड़ी व अरहर की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है,

रवि चंद्रवंशी ने कहा की ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से कहा है कि शीघ्र ही नुकसान आंकलन करें, आरबीसी 6/4 के तहत किसानों को राशि आबंटन किया जाए साथ ही बीमा राशि भी किसानों को दिलाने के लिए सर्वे कराकर तत्काल कंपनियों को सूची भेजने की मांग जोगी कांग्रेस ने की है।

युवा अस्वनी यदु ने कहा कि विधानसभा पंडरिया (कवर्धा ब्लॉक )के ग्राम लिटीपुर के ग्रामीण पक्की सड़क के लिए पिछले कई वर्षों से शासन प्रशासन के चक्कर काट रहे है,गाँव की समस्या जल्द दूर नही होती, पक्की सड़क निर्माण नही होता तो होगा जल्द गांव के लोगों के मांगों पर भी किसी तरह का ध्यान ना सरकारें और न ही जनप्रतिनिधि प्रशासन दे रहे हैं जिसके चलते गांव के लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं ज़िले में ऐसे कई गांव हैं जो अब तक पक्की सड़क से नही जुड़ पाए हैं जिसके कारण गांव के लोगों को आने जाने में परेशानियां होती है

आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, अस्वनी यदु, नेमसिंह यादव, रंजीत वर्मा,जितेन्द्र, सुरेश साहू, वीरेन्द्र, विनोद जलेस्वर, पिंटू, योगेश्वर, ब्यास नारायण सहित किसान भाई उपस्थित रहे।

 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!