कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अल्पकालीन रायपुर प्रवास कल, विशेष विमान से आगमन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

रायपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का कल, 4 दिसंबर को अल्पकालीन रायपुर प्रवास होगा। उनका आगमन विशेष विमान से प्रातः 11:00 बजे रायपुर विमानतल पर होगा, जहां सैकड़ों भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत करेंगे।

श्री शंकराचार्य आश्रम में पूजन एवं आशीर्वाद समारोह –

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि विमानतल से शंकराचार्य जी सीधे बोरियाकला स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम जाएंगे, जहां वे माता राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के दर्शन और पूजन करेंगे। आश्रम में अल्प विश्राम के पश्चात वे भक्तों को आशीर्वचन देंगे। इसके बाद स्वामी जी का कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शगुन फार्म हाउस, फुल्हड़ में होगा, जहां वे विशेष रूप से आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

राज्य अतिथि का सम्मान एवं सुरक्षा व्यवस्था –

छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें “राज्य अतिथि” का दर्जा दिया है। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार उन्हें “Y” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनके इस प्रवास के लिए प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अल्प प्रवास के बाद महाराष्ट्र प्रस्थान –

समारोह के उपरांत शंकराचार्य महाराज दोपहर 2:00 बजे विशेष विमान से नांदेड़ (महाराष्ट्र) के लिए प्रस्थान करेंगे। भक्तों में उनके आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!