कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल में 10 दिसंबर को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का होगा आयोजन..शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा 9 दिसंबर 2024। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जिला चिकित्सालय कबीरधाम एवं बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के संयुक्त तत्वावधान से 10 दिसंबर 2024 को जिला अस्पताल कवर्धा में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इस विशेष शिविर में अत्याधुनिक जांच सुविधाओं जैसे मेमोग्राफी मशीन, थर्मल स्कैनिंग, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), और स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण (वींआईए टेस्ट और पेप स्मीयर) की व्यवस्था की गई है। शिविर में कैंसर एवं रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश जैन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

शिविर में विभिन्न प्रकार के कैंसर के लक्षणों की पहचान और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। कैंसर के संभावित लक्षणों में स्तन में गाँठ, मुँह में अल्सर या गले में गाँठ, मल या मूत्रविसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनपेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसेमिया जैसी रक्त संबंधी समस्याएं, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव या असामान्य मासिक धर्म शामिल हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!