कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सुझाव, संवाद और समाधान, समृद्ध पंडरिया की पहचान” विधायक भावना बोहरा जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय), रणवीरपुर में क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और उसके तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.. 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

सुझाव, संवाद और समाधान, समृद्ध पंडरिया की पहचान”

 विधायक भावना बोहरा जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय), रणवीरपुर में क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और उसके तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.. यह केंद्र पंडरिया विधानसभा के मेरे परिवारजनों से संवाद और उनके सुझाव की महत्वपूर्ण कड़ी है, जहां हम सभी की संयुक्त भागीदारी का लक्ष्य “पंडरिया विधानसभा” को समृद्ध और खुशहाल बनाना है।

हमने भी इसी लक्ष्य व उद्देश्य से विधानसभा के 7 प्रमुख स्थानों में इसकी स्थापना की है ताकि आपके सुझाव और मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो जिनका जल्द से जल्द निराकरण कर हम प्रगति की ओर अग्रसर हों।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!