सौरभ नामदेव संपादक UNA News की प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार संघ से सदस्यता रद्द हुई

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विदित हो की विगत दिनों पूर्व हमारे पत्रकार साथी बसंत नामदेव के ऊपर बेवजह एक महिला के कहने पर दर्ज शिकायत की खबर का प्रकाशन बड़ी ही प्रमुखता और तेजी के साथ अपने una वेब पोर्टल में प्रकाशित की गई थी। जबकि शिकायत कर्ता लड़की का आडियो में साफ साफ उक्त घटना नही होने की बात खुद ही कह रही है जो वायरल हुआ और लड़की का दोस्त राजू यादव ने बसंत नामदेव के ऑफिस के बाहर खड़े उनके कार को पत्थर से तोड़ा जिसकी भी वीडियो भी वायरल हुई थी उक्त घटना में लड़की का दोस्त 3 दिन पूर्व थाने में ही माफी मांगा उसके बाद उसकी दोस्त लड़की ने बसंत नामदेव के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई ,जिस कारण बसंत को एकतरफा करवाई के चलते रिमांड पर जेल भेज दिया गया ,जिसकी न्यायलीन जांच चल रही है। वही लड़का राजू यादव खुला आजाद घूम रहा है। खबर को एकपक्ष में सौरभ ने लगाकर पत्रकारों के खिलाफ अपनी मंशा जाहिर खबर में की थी।
उक्त खबर के प्रकाशन पर जिला प्रेस क्लब और श्रमजीवी संघ की आपात कालीन बैठक में पत्रकार साथियों ने एक स्वर पर सौरभ को कहा था कि आपने एक पक्ष को ध्यान में रखकर खबर का प्रकाशन किया है जो की सरासर गलत हुआ है। तब भरी मीटिंग में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ,मीटिंग की खबर का प्रकाशन कर खबर को प्रमुखता से वायरल और संघ के ग्रुप में भी डालने की सहमति बनी थी। लेकिन मीटिंग के बाद आरोपित खबर पर पत्रकार साथी बसंत नामदेव के पक्ष में खबर बनाकर ग्रुप में सभी साथियों को दी जाने के 2 बाद तक उनके वेबसाइट में संघ की खबर को नही लगाने की वजह से सौरभ नामदेव una न्यूज को संघ श्रमजीवी की ओर से पदाधिकारीयो की सर्व सहमति से अध्यक्ष प्रेस क्लब कबीरधाम ने भी प्रेस क्लब से उनकी सदस्यता को रद्द करने की घोषणा सर्वसम्मति पूर्वक की है।