विविध

च्वाइस सेंटर जाते समय हाईवा ट्रक ने मारी टक्कर..दुर्घटना में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत.. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच, आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को ग्राम धनेलीडीह के निवासी ईश्वर कौशिक (65 वर्ष) अपने टीवीएस लुना वाहन (क्र. CH06 B 5525) से बिजली का बिल जमा करने के लिए च्वाइस सेंटर उड़िया कला जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम चिलमखोदरा के नर्सरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ट्रक (क्र. CG09 JR 9892) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ईश्वर कौशिक के वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में ईश्वर कौशिक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

घटना के बाद शव को मर्चुरी, CHC लोहारा भेजा गया, जहां मर्ग क्रमांक दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारण क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है, और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई। स्थानीय लोग भी ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता की बात कर रहे हैं ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!