कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र चिल्फी थाना अंतर्गत ग्राम सिवनीकला में 7 से 10 दिसंबर तक सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और पुलिस एवं समुदाय के बीच विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करना था।  प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल, थाना प्रभारी चिल्फी  उमाशंकर राठौर और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों टीमों ने भाग लिया।  

ग्राम देवगांव (बालाघाट, म.प्र.) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और ₹8000, शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान ग्राम अड़वार (थाना रेगाखार, कबीरधाम) को मिला, जिन्हें ₹4000, शील्ड एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। तृतीय स्थान पर ग्राम सिवनी ने कब्जा जमाया, जिन्हें ₹3000, शील्ड और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। चौथे स्थान पर कवर्धा की टीम रही, जिसे ₹2000, शील्ड और मोमेंटो प्रदान किए गए।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम, यातायात नियमों और अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और जागरूक रहने की अपील की।  

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करना है। ऐसे आयोजन युवाओं को खेल और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया।  कबीरधाम पुलिस द्वारा इस आयोजन के माध्यम से खेल, सुरक्षा और सामुदायिक सहभागिता को एक नया आयाम दिया गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!