कवर्धा: गन्ना खेत में लगी आग, 10 एकड़ फसल जलकर राख.. कबीरधाम में आगजनी की घटनाओं में इजाफा, लाखों का नुकसान..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सोनपुरी में एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सड़क किनारे गन्ना खेत में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते विकराल रूप में फैल गईं। हालांकि, गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उसने 10 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, आगजनी का शिकार किसान छैल बिहारी साहू हैं, जो खडौदा सिंघनपुरी गांव के निवासी हैं। उन्होंने अन्य किसान के खेत को किराए पर लेकर गन्ना लगाया था, लेकिन अब आगजनी से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। यह घटना कबीरधाम जिले में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं की कड़ी में एक और जोड़ है। पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी आगजनी की घटना है और इस महीने की यह आठवीं घटना है। इससे जिले के किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने क्षेत्रीय किसानों को चिंता में डाल दिया है।