कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
अखिल भारतीय मारवाड़ी संस्था कवर्धा के द्वारा जुजुत्सु मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन.. अखिल भारतीय मारवाड़ी संस्था कवर्धा के द्वारा जुजुत्सु मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रायपुर रोड अग्रेशन भवन में निशुल्क रखा गया जिसमें आत्मरक्षक के गुण सिखाये गए जहा बताया गया सभी बच्चों ने बढ़कर हिस्सा लिया मास्टर देव मोटघरे इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट थर्ड डान नेशनल रेफरी के द्वारा बच्चों को मार्शल आर्ट की बारीक से बारीक जानकारी दी गई प्रशिक्षित किया साथ ही अखिल भारतीय मारवाड़ी संस्था के सदस्य गणों के जितने भी बच्चे आए हुए थे उन्हें विटामिन प्रोटीन युक्त फल सामग्री प्रदान किया गाया।
आगे बच्चो की अपने से रक्षा खुद से करने की बात रखी गयी सभी लोगों को चाहिए कि अपने बच्चों को मार्शल आर्ट जरूर सिखाये अध्यक्ष मारवाड़ी महिला सम्मेलन कवर्धा के द्वारा संदेश दिया गया