कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों का सशक्तिकरण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी : कलेक्टर गोपाल वर्मा कवर्धा में 401 हितग्राहियों को 43.92 लाख रूपए मूल्य के सहायक उपकरण वितरित

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 03 जून 2025। कबीरधाम जिले के दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में एक सशक्त पहल करते हुए मंगलवार को कवर्धा के समीप सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार की एडीआईपी योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह शिविर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, कवर्धा के प्रांगण में संपन्न हुआ।

शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थी दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये उपकरण उनके जीवन में आत्मसम्मान और सुविधा की भावना को और अधिक सशक्त बनाएंगे।

कार्यक्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं। शासन की योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह शिविर शासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जब ज़रूरतमंदों तक सही समय पर पहुँचती हैं, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी ने कहा कि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और सम्मान की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। यह योजना समाज में समानता और समावेशन को बढ़ावा देती है। हम सभी को मिलकर ऐसे लोगों के लिए अवसर और समर्थन प्रदान करना चाहिए।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि दिव्यांगजन को समान अवसर देकर ही एक समावेशी समाज की कल्पना साकार की जा सकती है। जनपद पंचायत अध्यक्ष सुषमा बघेल ने कहा कि शासन की योजनाएं अब जमीनी स्तर तक पहुँच रही हैं और इसका लाभ सीधे हितग्राहियों को मिल रहा है।जनपद उपाध्यक्ष  गणेश तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। शासन की योजनाएं अब ज़रूरतमंदों तक प्रभावी रूप से पहुँच रही हैं, जो सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है।

शिविर में पूर्व चिन्हांकित कुल 401 हितग्राहियों को लगभग 43.92 लाख रूपए लागत के सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें ट्रायसाइकिल, मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, वॉकिंग स्टिक, टीएलएम किट और रोलेटर जैसे आवश्यक उपकरण शामिल थे। इन उपकरणों ने हितग्राहियों के जीवन में आत्मनिर्भरता और सुविधा की नई राह खोली।

शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा किया गया, जिसमें जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, कबीरधाम का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पांडा, संबंधित विभागों के अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विभिन्न ग्रामों के पंच, सरपंच, ग्रामीणजन तथा हितग्राहियों के माता-पिता एवं अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक दुर्गेश पांडेय ने प्रभावशाली ढंग से किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!