कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, ग्रामीणों में नाराजगी.. बेलमुड़ा में घटिया निर्माण, कलेक्टर से सुधार की उम्मीद..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी विकास के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कई बार काम की गुणवत्ता में भारी कमी देखी जा रही है। हाल ही में, कबीरधाम के तेजतर्रार कलेक्टर ने मंडी बोर्ड द्वारा बनाए गए सीसी सड़क को तोड़कर उसे पुनः निर्माण करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद कार्यों में सुधार नहीं हो पाया है। जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं, जिसका असर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। 

पडकी कला में सीसी रोड की घटिया गुणवत्ता

ग्राम पंचायत पडकी कला के आश्रित गांव बेलमुड़ा में मंडी बोर्ड द्वारा लाखों रुपए की राशि से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसमें गुणवत्ता की कमी है। स्थानीय नदी की मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सीमेंट का पकड़ कमजोर कर देता है और सड़क को जल्द खराब कर देता है। इस खराब सामग्री के बावजूद ठेकेदार और संबंधित अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण बार-बार इसका विरोध कर रहे हैं। 

अधिकारियों की मिलीभगत और कमीशन का खेल

मंडी बोर्ड का स्थानीय कार्यालय न होने और तकनीकी जानकारों की कमी के कारण निर्माण कार्यों की सही जांच नहीं हो पाती है। इसके अलावा, ठेकेदार द्वारा अधिकारियों को कमीशन देने के कारण कई बार निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया जाता है। जिले के अधिकांश निर्माण कार्य बड़े ठेकेदारों द्वारा ही कराए जाते हैं, जो स्थानीय ठेकेदारों को कमीशन के बदले काम सौंपते हैं। इसके परिणामस्वरूप, काम की गुणवत्ता प्रभावित होती है। 

ग्रामीणों की उम्मीदें

ग्राम पंचायत पडकी कला के ग्रामीणों की उम्मीदें अब कलेक्टर से हैं। उन्हें उम्मीद है कि जैसे बटुराकछार में कलेक्टर ने कार्यों में सुधार कराया, वैसे ही बेलमुड़ा में भी घटिया निर्माण कार्य को तुड़वाकर उसे पुनः बनवाया जाएगा, ताकि सड़क का सही उपयोग हो सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!