पंडरिया पुलिस को मिली बडी सफलता।
52 पत्ती तास के माध्यम से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 10 जुवाडियान चढे पुलिस के हत्थे
Editor In Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा
जुआडियानो से नगदी रकम 333620/-रू एवं 52 पत्ती तास ,दो नग लाल रंग की दरी एवं 10 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 10000/-रू0,16 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 400000/-रू. कुल जुमला कीमती 743620/-रूपये को पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्व पर लगाम लगाने लगातार सूचना एकत्र कर रहे थे। जिस पर दिनांक 10-01-2023 को मुखबीर से सूचना मिली की वार्ड नं0 07 नया बस्ती जोरा तालाब के पीछे पंडरिया अम जगह में कुछ जुआडी 52 पत्ती तास से रूपये पैसो पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम रवाना कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे (1) संजय चंद्रवंशी पिता अयोध्या चंद्रवंशी उम्र 33 वर्ष साकिन चारभाठा थाना पाण्डातराई (2). रमेश देवांगन पिता सेवकराम देवांगन उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नं.05 किल्लापारा पंडरिया (3) दिनेश कुर्रे पिता रमेश कुर्रे उम्र 31 वर्ष साकिन रेहुटा खुर्द थाना पण्डरिया (4) मनीप्रसाद दिवाकर पिता सुकृत दास उम्र 60 वर्ष सा0 अमलीडीह थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली (5) विनोद पात्रे पिता शंकर पात्र उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड नं.08 नया बस्ती पंडरिया (6) हरिचरण कुर्रे पिता नंदुवा कुर्रे उम्र 55 वर्ष सा0 वार्ड नं. 07 नया बस्ती पंडरिया थाना पंडरिया (7) सुरेश जैन पिता हीरालाल जैन उम्र 55 वर्ष सा0 वार्ड नं.08 पंडरिया थाना पंडरिया (8)अनिल शर्मा पिता कुशालचंद शर्मा उम्र 40 वर्ष सा0 वार्ड नं0 07 गांधीचौक पंडरिया थाना पंडरिया (9) रमेश पात्रे पिता साधराम पात्रे उम्र 45 वर्ष सा0 गोपतपुर थाना मुंगेली जिला मुंगेली (10) हरिश जैन पिता बीसी जैन उम्र 50 वर्ष सा0 वार्ड नं. 07 नया बस्ती पंडरिया थाना पंडरिया का होना बताये जो आरोपीगण के फड एवं पास से नगदी रकम 333620/-रू एवं 52 पत्ती तास ,दो नग लाल रंग की दरी एवं 10 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 10000/-रू.,16 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 400000/-रू. कुल जुमला कीमती 743620/-रूपये को जप्त किया गया।आरोपीगण के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।
पुलिस थाना पंडरिया द्वारा अवैध जुआ-सट्टा व शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।