भोलापुर,घूपसाल फाग झांकी महोत्सव के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
खुज्जी विधानसभा नव युवक उत्सव समिति सूर्योदय नवयुवक मंडल के द्वारा फाग झांकी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता हेमलता जनक जनपद सदस्य,विशेष अथिति रुखम पांडे सरपंच,शिशुपाल साहू,कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने सभी को होली पर्व की रंग गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी, और उन्होंने कहा होली के त्योहार के अवसर पर जैसा आप हम सभी जानते है की भक्त प्रह्लाद की भक्ति परमात्मा प्रेम की शक्ति के प्रतीक होलिका का दहन किया जाता है, और आप हम सभी के जीवन से नकारात्मक विचार गिलेसिक्वे दूर कर नगाड़े की थाप पर लोकगीत के माध्यम से रंग गुलाल से सराबोर होकर खुशियों के रंगों से हमेशा आप हम सभी का जीवन खुशहाल रहे,आप हम सभी काफी उत्साह से इस पर्व को मानते आए है,और मानते रहेंगे,आप सभी ने होली के पावन अवसर पर अपने साथ होली खेलने का अवसर प्रदान किया जिसके लिए मैं आप सभी का ह्रदय धन्यवाद करता हूं आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे यही मैं ग्राम के शीतला माता से कामना करता हूं।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेमलाल चतुर्वेदी,दया राम सिन्हा,जागृत दास साहू,हेमलाल साहू,कुमार साहू,राजेंद्र साहू,लखन धनगावी,लाला राम साहू,नव युवा फाग उत्सव समिति भोलापुर,सूर्योदय नवयुवक मंडल घुपसाल,महानंद खोब्रागडे सरपंच , देवसिंह पटेल, दौलत राम पटेल, रेवाराम सिन्हा, गजेंद्र चौधरी , योगेश वैष्णव, सेवाराम सिन्हा, भानू राम पटेल उप-सरपंच, भगत मंडावी, दुर्गेश सिन्हा, देवकुमार सिन्हा, महाजन मरकाम, मीराबाई पंच, संगीता बाई पंच, हुमन बाई पंच, भुनेश्वर सिन्हा, घूपसाल के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा