कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जुआ-सट्टा एवं आपराधिक गतिविधियों पर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में थाना लोहारा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बांधा उल्ट के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तों से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेले जाने की जानकारी प्राप्त हुई।  

सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल और एसडीओपी  कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने की बात स्वीकार की।  

पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹8500 नगद 52 ताश के पत्ते और एक बोरी की फट्टी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध क्रमांक 341/24 पंजीबद्ध किया गया। मामला जमानतीय होने के कारण सभी को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।  

गिरफ्तार आरोपियों में:  

1बालाराम पटेल पिता शिशुपाल पटेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 06, लोहारा।  

2सुरज साहू पिता बलकरण साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी बासिनझोरी।  

3राकेश पटेल पिता गनपत पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 04, लोहारा।  

प्रताप सिंह वर्मा पिता भरोसा वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी पिपरटोला बड़े, थाना स0 लोहारा।  

लोहारा पुलिस का यह अभियान अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निरंतर जारी है। पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!