छुरिया जनपद मे छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल मे गोल माल जनपद सदस्य के विरोध से बवाल

Editor In Chief
डॉ मिर्ज़ा कवर्धा
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खेलकूद को बड़ाने के लिए मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप ब्लाक के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन सारे प्रदेश मे किया जा रहा है। इस आयोजन पर पलिता लगाया जा रहा है राशि मे गोलमाल जनपद के अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा करने का खबर है ।बताते है शासन द्वारा इस खेल के लिए जनपदों को चार से पाच लाख तक समान्य प्रसासन मे प्रस्ताव पास कर उक्त खेल आयोजन मे राशि खर्च करने का प्रवधान रखा गया है ।छुरिया जनपद के ग्राम पंचायत खुर्शीटिकुल मे बीते दिनो छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल का आयोजन रखा गया था सूत्रो से जानकारी है उक्त आयोजन पर जनपद के अधिकारी जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से दो दिवसीय खेल आयोजन मे लगभग साड़े चार लाख फूक दिया गया आरोप है ग्राम मे चावल व राशि भी चन्दा लिया गया है। बताते है।इन सब गतिविधियों का जानकारी सत्ता दल के नेताओं को होने के बाद भी तथाकथित नेताओं का विरोध करने के बजाए इनका मौन रहना ग्रामीण क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।
*विधायक के मौजूदगी मे जनपद सदस्य ने सरपंच के ऊपर हेराफेरी का लगाया आरोप ग्रामीण हुए उत्तेजित?*
छुरिया जनपद के ग्राम पंचायत खुर्शीटिकुल मे विगत दीन छत्तीसगढ़ ओलंपिक समापन समारोह का आयोजन रखा गया था उक्त आयोजन मे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी साहू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष एकात चन्द्राकर ,जनपद सदस्य विपीन ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन काग्रेंस प्रवक्ता राहुल तिवारी के मौजूदी मे जनपद सदस्य श्रीमती दौप्रदी मडावी ने मंच मेअपने संबोधन मे ग्राम के सरपंच पर इसआयोजन मे सहयोग नहीं करने का आरोप मंच से ही लगा दिया जीससे वहां मौजूद ग्रामीण काफी उत्तेजित हो गए बताते है स्थानीय विधायक ने मंच पर ही जनपद सदस्य दौप्रदी मंडवी को किसी भी जनप्रतिनिधि के बारे मे सार्वजनिक टिप्पणी करने पर नाराजगी जतया खबर है और उन्हें उनके द्वारा संरपच पर किए गए टिप्पणी के लिए खेद प्रगट करने कहा गया
*जनपद सदस्य के माफी मागने के बाद ग्रामीण हुए शांत*
ग्राम पंचायत खुर्शीटिकुल के महीला संरपच पर जनपद सदस्य द्वारा अशोभनीय टिप्पणी के गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर बवाल खड़ा कर दिया था उनका एक ही माँग था जब तक जनपद सदस्य श्रीमती मंडावी सरपंच से छमा नहीं मागेगी हम उन्हें जाने नहीं देगे बताते काग्रेंस नेता विपिन यादव रितेश जैन राहुत तिवारी द्वारा ग्रामीणो को काफी समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ वहीं इस घटना को डोगरगाँव टी आई के सुझबूझ के चलते बड़े अनहोनी घटना होने से बचाया
*छुरिया ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन*
जनपद सदस्य के बयान पर कुछ विपक्ष के नेता मामले पर बवाल खड़ा करने का कोशिश किया मगर स्थानीय विधायक के समझाईस से मामला शांत हो गया
*जनपद सदस्य चुम्मन साहू*
छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण खेल आयोजन जनपद के अधिकारी विपक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा साठगांठ कर गड़बड़ी कर रहे है। खुर्शीटिकुल का घटना इसका परिणाम है इस मामले का शिकायत व जाँच का हम माँग करेंगे
*जनपद सदस्य विपिन यादव*
जनप्रतिनिधी किसी भी दल का हो एक दूसरे पर सम्मान करना चाहिए खुर्शीटिकुल का घटना दुखद है।