युवराज साहब मैंकलेश्व राज सिंह के समक्ष नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ ग्रहण की

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ग्राम पंचायत लिमो, विकासखंड कवर्धा में नवनिर्वाचित सरपंच अनीता योगी और 11 पंचों ने ग्राम पंचायत भवन में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। यह समारोह युवराज साहब मैंकलेश्व राज सिंह जी की उपस्थिति में हुआ। शपथ ग्रहण के दौरान सचिव संतोष साहू ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में युवराज साहब का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। शपथ ग्रहण के बाद, युवराज साहब ने सरपंच अनीता योगी और सभी पंचों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। युवराज साहब ने ग्राम पंचायत लिमो के विकास हेतु उनके योगदान की सराहना की और सभी को अपने कार्य में निष्ठा और समर्पण से काम करने का आह्वान किया।
समारोह में गणेश नाथ योगी, असलम खान, ज्ञान प्रकाश बघेल, कमल रसिया, भुनेश्वर तिवारी और ग्राम पंचायत लिमो के आश्रित ग्राम तिवारी, नवागांव, तथा जुनवानी के ग्रामवासी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के विकास के लिए सभी ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया।