कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में सुशासन का एक साल: जनादेश परब के साथ हितग्राही कर रहे हैं योजनाओं की सराहना

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 15 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “सुशासन का एक साल: छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल” अभियान के अंतर्गत जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस परब के माध्यम से प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का संदेश “विष्णु की पाती” जिले के विभिन्न लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। यह संदेश हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए शासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

कबीरधाम जिले में कलेक्टर  गोपाल वर्मा के निर्देशन में राज्य शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ  अजय त्रिपाठी ने कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता, वन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विकासखंड से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को योजनाओं का लाभ अधिकतम हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

मुख्यमंत्री की “विष्णु की पाती” के माध्यम से जनादेश परब के दौरान लाभार्थियों तक सरकार का संदेश पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्राप्त करने वाले हितग्राही अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।

पक्का आवास का सपना साकार:- पंचू राम

कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत दरिया के श्री पंचू धुर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। अब हमारा परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश प्राप्त कर शासन की संवेदनशीलता का अनुभव हो रहा है।

मिर्मला ने बताया- पीएम आवास पाकर मेरा परिवार सुरक्षित हुआ

कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत लाटा की निर्मला/जहूर ने बताया कि वह पहले झोपड़ी में रहने से बारिश और ठंड से बचाव करना कठिन था। अब पक्के मकान की सुविधा मिलने से जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा आई है। मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, इसके मुख्यमंत्री जी का आभार।

मुख्यमंत्री का संदेश पाकर खुश हुई फूल काहना बाई

ग्राम पंचायत रंजीतपुर की प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी फूल काहना बाई ने बताया कि झोपड़ी में रहने के दौरान हमेशा बारिश और गर्मी से परेशान रहना पड़ता था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है, जिससे हमारे परिवार को सुरक्षा और आरामदायक जीवन का अनुभव हो रहा है। मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश पाकर हमें बेहद खुशी हो रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!