आखिर बूंद बूंद पानी के लिए क्यों तरसना पड़ रहा है जामुन पानी के आदिवासी बैगा समुदाय को..? अधिकारी कमिशन में मस्त , ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त कहीं ठेकेदारों को विभाग से नहीं मिला भुगतान तो कहीं अधिकारी कर रहे हैं विभाग में लीपापोती
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले में छत्तीसगढ़ में नल जल योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के लिए करोड़ों रुपये का आवंटन किया गया है, लेकिन कवर्धा जिले में इसका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है । इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। लेकिन कवर्धा जिले में भ्रष्टाचार की वजह से यह योजना पूरी तरह से विफल हो गई है ²।कांग्रेस के पांच वर्षों की कार्यकाल की जांच किया जाय तो ठेकेदार ,बाबू , एस, डी, ओ, कार्यपालन अभियंता, उपयंत्री सब जायेंगे जेल।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नल जल योजना के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। योजना के तहत बनाए गए नल और टंकियां अधूरी पड़ी हुई हैं और पाइप लाइनें भी ठीक से नहीं बिछाई गई हैं ।
इस मामले में जांच की मांग की जा रही है ताकि भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा मिल सके और योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके।
कहीं-कहीं पर यह भी देखा जा रहा है की कही ठेकेदार अपने कामों में भ्रष्ट दिखाई देता है तो कहीं ठेकेदार का भुगतान विभाग के द्वारा रोके जाने के कारण कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर जनता के लिए लाई गई इस केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बेड़ा गर्ग कहीं ठेकेदार तो कहीं विभाग में बैठे आलाधिकारी कर रहे हैं जो बड़ा चिंता का विषय है?