कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के स्वर्णिम एक वर्ष पूरे होने पर नेवता भोज का आयोजन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – महतारी वंदन योजना से छत्तीसगढ़ मुस्कुराती बहने हो, या रुकी हुई सब इंस्पेक्टर की भर्ती को पूरा कर युवाओं के सपने को साकार करते हुवे , पारदर्शी CG PSC की भर्ती से युवाओं के कैरियर निर्माण का या किसानों को धान का 3100 रूपये प्रति क्विंटल देने जैसे अनेकों सौगात कर गौरवशाली ,स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाते हुवे ,भाजपा के विष्णु देव सरकार ने सुशासन के अनेक सोपान बनाये है। छत्तीसगढ़ सरकार के गौरवशाली एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष भाजपा शहर मण्डल के नेतृत्व में शहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला गंगानगर कवर्धा में नेवता भोज का उत्साह से भरा आयोजन किया गया ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश भर के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन हेतु प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना का शुभारंभ किया हुआ है, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन दिया जाता है ,इस महती योजना में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज की भी सहभागिता बनाने के लिए समाज से आह्वाहन किया कि नेवता भोज के माध्यम से सरकरी शालाओं से जुड़कर अपने घर के विभिन्न उत्सवों में सरकारी स्कूल के बच्चो को शामिल करें।

भाजपा भाजपा शहर मण्डल के नेतृत्व में आज जब छत्तीसगढ़ सरकार अपना एक साल का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा किया है, इसी उत्सव के उपलक्ष में चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों को नेवता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ जलेबी,मिष्ठान वितरण किया गया और उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए एक वॉटर कंटेनर भी दान किया ताकि छात्र-छात्रा शुद्ध जल ग्रहण कर सके,छात्र छात्राओं में नेवता भोज से अति उल्लास का माहौल दिखाई दिया। आने वाले समय में शहर के समस्त विद्यालयों में नेवता भोज किया जायेगा!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!