कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जनादेश परब: विष्णु के सुशासन में जिले में गौ-पूजन कार्यक्रम और निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 19 दिसंबर 2024। जनादेश परब और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में गौवंश संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से भव्य गौ-पूजन कार्यक्रम और निःशुल्क बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में समाजसेवियों, गौशाला समितियों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

छपरी (बोड़ला): राधा माधव गौ सेवा समिति द्वारा आयोजन 

छपरी स्थित  राधा माधव गौ सेवा समिति में आयोजित गौ-पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी  कैलाश शर्मा, सुनीता यादव, अजय तिवारी, और समिति अध्यक्ष  रामकृष्ण वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। गौशाला समिति की बैठक में गौवंश संरक्षण और संवर्धन की महत्ता पर गहन चर्चा की गई।

पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में गौसेवा क्षेत्र में योगदान देने वाले दानदाताओं जैसे मनोज अग्रवाल (राशि दान), आरती दुबे (पैरादान), और सतीश गुप्ता (चारा दान) को श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गौशाला के पशुओं की देखभाल करने वाले सेवकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। निःशुल्क बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया।

रमतला (पंडरिया): मां बम्हनदेई गोपाल गौ सेवा समिति का आयोजन

रमतला स्थित मां बम्हनदेई गोपाल गौ सेवा समिति में आयोजित कार्यक्रम में गौ-पूजन के साथ गौशाला समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष श्री देवेंद्र पटेल, सचिव श्रीमती सीमा सोनी, और अन्य सदस्यों ने गौवंश संरक्षण के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।

पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. सुरेश ठाकुर और उनकी टीम ने निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का संचालन किया, जिसमें 200 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। गौसेवा में योगदान देने वाले प्रमुख दानदाताओं जैसे श्रीमती उर्मिला साहू (चारा दान) और श्री दीपक वर्मा (श्रमदान) को सम्मानित किया गया। उपस्थित महानुभावों ने गौवंश संरक्षण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

लोहरा (पंडरिया): केशव गौशाला में विशेष आयोजन

लोहरा स्थित केशव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल ने गौ-पूजन कर किया। गौशाला समिति के सदस्यों ने बैठक में गौवंश संरक्षण और संवर्धन के सुझाव साझा किए। समिति अध्यक्ष श्री राकेश शुक्ला और सचिव श्रीमती सुजाता कश्यप की उपस्थिति में दानदाताओं और सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। पटेल ने गौ उत्पादों की उपयोगिता और महत्व पर व्याख्यान दिया। पशु चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर का संचालन डॉ. सीमा ठाकुर और उनकी टीम ने किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!