कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

डॉ. रमन सिंह के अध्यक्ष कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

डॉ. रमन सिंह जी के छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया। इन पुस्तकों में “अध्यक्ष कार्यकाल पर एक पुस्तक”, “छत्तीसगढ़ विधानसभा एक परिचय”, और “सदस्य परिचय छत्तीसगढ़ विधानसभा” (षष्ठम्) शामिल हैं। यह आयोजन छत्तीसगढ़ विधानसभा की समृद्ध परंपराओं और कार्यों को प्रदर्शित करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरन दास महंत, संसदीय कार्यमंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरी शंकर अग्रवाल,  प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक  धरमलाल कौशिक और  अजय चंद्राकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और छत्तीसगढ़ विधानसभा के कार्यों को सराहा। 

यह आयोजन विधानसभा की उपलब्धियों और उसके सदस्यों के योगदान को रेखांकित करने के लिए महत्वपूर्ण था, और यह पुस्तकें छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति आम जनता का जागरूकता बढ़ाने में सहायक होंगी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!