कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जनचौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्या ,कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 16 जून 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर ने एक-एककर जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्यों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किए। जन चौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम कोयलारी के ग्रामीणों ने पट्टा संबंधी आवेदन दिया। ग्राम बोरिया निवासी सोम सिंह गोड़ ने भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए आवदेन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिक कौड़ो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!