खुज्जी विधानसभा मे भाजपा के नेता टिकीट को लेकर विभिन्न आयोजन के आड़ मे कर रहे है शक्ति प्रदर्शन ?

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ मे जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का घोषणा का समय करीब आते जा रहा है, हर नेता टिकीट के चाहत मे ,शादी , समाजिक , खेल, भूमिपूजन जैसे अनेक आयोजन पर अपने को मजबूत दावेदार बताने लोगो को आमंत्रित कर शक्ति प्रदर्शन मे लग गए है ,खासकर भाजपा के आधा दर्जन नेता जो 15 साल (पन्द्रह साल) प्रदेश मे सत्ता सुख भोग चूके है, लोग 5 वर्ष सत्ता विहीन रहना भारी पढ़ रहा है,सरकार बदलने व टिकीट के चाहत ने इन नेताओं को बेचैन कर दिया भले ही वर्तमान मे विधानसभा सभा मे विपक्ष के भूमिका मे शून्य क्यों न हो खासकर नगर पंचायत छुरिया तो भाजपा मुक्त जैसे हालात हो गया है, भाजपा के नेताओ मे एक खासियत तो है सगंठन के निमयों का पालन करते है कभी खुलकर मिडिया मे नाम सहित अपना दावेदार का बयान जारी नहीं करते जैसा की…
खुज्जी विधानसभा काग्रेस के दावेदारों सगंठन का भय नही रोज एक नए दावेदार?
खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल मे एक फैशन सा हो गया है यहाँ अभी विधानसभा चुनाव का घोषणा हुआ ही नहीं बैगर बारिश मैढक जैसे टिकीट के लिए टर्राटे दावेदार हर दीन एक नया दावेदार पैदा हो जाता है, वरिष्ठ काग्रेसीयो का आरोप है, यहां काग्रेस के लोग ही पार्टी को मजाक बना दिए है, संगठन का नरम रव्वया के चलते लोग दस बीस पोस्टर छपवा कर नेता बन जाते है, ऐसे नेता ग्रामीण क्षेत्र मे खुद के द्वारा प्रयोजित भीड़ से स्वागत कराकर विधानसभा टिकीट का दावेदार बनकर नाम सहित मिडिया मे दावेदारी करते है जो पार्टी मे गुटबाजी पैदा करने का खेल है ,और संगठन के पदाधिकारी मुकदर्शक बने तमाशा देखते है,…
ग्राम पंचायतों मे निर्माण कार्य का फर्जी घोषणा से काग्रेस के प्रति जनप्रतिनिधियों मे आक्रोश ?
खुज्जी विधानसभा मे वरिष्ठ सत्ता दल के नेताओं का मानना है , विधानसभा के अंदर काग्रेस को कमजोर करने षड़यंत्रकारी राजनीति चल रहा है,आरोप है,स्थानीय एक काग्रेसी परिवार जीनके उपर भाजपा का बी टीम होने का आरोप है , उनके परिवार के एक मनोनीत सदस्य द्वारा जो अपने को खुज्जी विधानसभा मे सबसे प्रबल दावेदार के रूप मे सालो से भ्रम पाले हुए है, राजनीतिक गलियारों मे चर्चा है , उक्त नेता परिवार के उपर लगातार विभिन्न तरह का आरोप लगने के चलते अब इस परिवार का राजनितक अस्तित्व खत्म होने के कगार मे दिख रहा है ,कही दूर तक विधानसभा टिकीट मिलने का उम्मीद नहीं दिखाई दे रहा है , काग्रेस के वरिष्ठजनो का आरोप है, ग्रामीण क्षेत्र से उक्त नेता के बारे मे शिकायत मिल रहा है, वह ग्रामीण क्षेत्र मे बैगर सगठन के जानकारी के दौरा कर काग्रेंस ,समर्पित ग्राम पंचायत मे जाकर सरपंच से भवन,मंच अन्य निर्माण कार्य का आवेदन मांंग कर अपने निधि से राशि देने का घोषणा कर दिया जाता है ,बाद मे महीनो जब राशि स्विकृत होकर ग्राम पंचायत नहीं पहुचता तो स्वाभाविक तौर पर वहां निर्वाचीत जनप्रतिनिधि व सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा होगा सूत्रो से खबर है, सूत्रो से जानकारी है ऐसे मामलो के वजह से स्थानीय विधायक व पार्टी को कई जगह विवाद के स्थिति को झेलना पढ़ रहा है क्षेत्र के निष्ठावान काग्रेस के कार्यकर्ताओं का जिला संगठन से माँग है ,ऐसे षड़यंत्र कारी नेता जो क्षेत्र मे भाजपा का बी टीम बनकर कार्य कर रहे है ,और पार्टी को गर्त्त मे डाल रहे है ,तत्काल उनके उपर कार्यवाही कर बाहर का रास्ता दिखाने का माँग किया है ।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा