कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लायंस क्लब द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार और बिस्किट पैकेट वितरित.. स्कूली बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कवर्धा। लायंस क्लब के तत्वावधान में 20 दिसंबर शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कचहरी पारा में राष्ट्र प्रथम विषय के तहत  एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम को केंद्र में रखकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और ध्वज वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण छात्रा काजल गुप्ता ने दिया। तत्पश्चात लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष  बीपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनके यदु, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज कुमार ठाकुर विद्यालय के प्राचार्य रामसिंह ध्रुव एवं वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद शुक्ला मंच पर विराजमान हुए। 

प्राचार्य ध्रुव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संबोधन में कहा कि हम सबसे पहले भारतीय हैं और देश के प्रति प्रतिबद्धता मुख्य बात है। बीपी गुप्ता ने विविधता में एकता का मंत्र देते हुए कहा कि हमारी मनःस्थिति ही हमारे चरित्र में झलकती है इसलिए हमें मन से राष्ट्र प्रथम की सोच रखनी चाहिए। डॉ एनके यदु ने कहा कि केवल सेवा में खड़े रहना राष्ट्रभक्ति नहीं है अपितु जो जहां पर है उस कार्य को अच्छे तरीके से करना राष्ट्रभक्ति है। नीरज मंजीत ने गुकेश और सूर्यकुमार यादव की मिसाल देते हुए कहा कि राष्ट्रीयता और राष्ट्र प्रथम की भावना ही देश को आगे ले जा सकती है। प्रमोद शुक्ला ने देश की संस्कृतियों पर विस्तार से चर्चा कहते हुए कहा कि हम वेशभूषा, भाषा, भोजन, भूगोल आदि में चाहे जितने भी भिन्न हों पर अंतत: हैं तो भारत मां की ही संतान। हम सब भारतीय हैं यह भाव ही हमारा प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमचंद ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सर्वे भवंतु सुखिनः की विचारधारा भारत की मूल विचारधारा है। हमें राष्ट्र को प्रथम रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। 

स्कूली बच्चों में रौनक तिवारी, वत्सल लांझेकर, अशफिया खान, ज्योति पाठक, राजचंद्र बंशे ने विषय पर विचार रखे। छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का स्वरूप धारण कर एकता का संदेश दिया। संचालन शिक्षिका नवनीत चावला और गजेंद्र पाण्डेय ने किया। अजय गुप्ता ने परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार की घोषणा की। क्लब की ओर से सभी बच्चों को बिस्किट के पैकेट दिए गए।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!