कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज: कवर्धा में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, ट्रक और कार की भिड़ंत में चालक घायल.. 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक और अमेज कार के बीच हुई भीषण टक्कर से स्थिति गंभीर हो गई। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार चालक बाल-बाल बच गया। उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।  दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

इस हादसे के बाद एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन चलाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन की तरफ से भी वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!