राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुईं भावना बोहरा..भावना बोहरा ने शतरंज के खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने हाल ही में अग्रवाल सभा और जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह प्रतियोगिता विश्व शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा रेटेड खिलाड़ियों के बीच आयोजित की गई थी, जो शतरंज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता मानी जाती है। यह आयोजन अग्रसेन भवन, राजनांदगांव में हुआ।
समारोह के दौरान, भावना बोहरा ने प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शतरंज के खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस खेल के माध्यम से केवल मानसिक विकास ही नहीं, बल्कि जीवन में रणनीतिक सोच और निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है।
उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ में शतरंज के खेल को एक उचित मंच देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हमारे युवाओं को शतरंज जैसे मानसिक खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सके।
भावना बोहरा ने इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए विश्व शतरंज महासंघ, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन, छत्तीसगढ़ शतरंज संघ, राजनांदगांव जिला शतरंज संघ और अग्रवाल सभा के सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव श्री विनोद राठी सहित अग्रवाल सभा के सदस्यगण और जिला शतरंज संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।