कवर्धा,पूर्व सांसद मधुसूदन यादव पहुँचे लालपुर गांव,मृतक साधराम यादव के परिजनों से की मुलाकात..देखें वीडियो क्या कहा पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
देखें वीडियो क्या कहा पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने…👇👇
कवर्धा,पूर्व सांसद मधुसूदन यादव पहुँचे जिले के लालपुर गांव,मृतक साधराम यादव के परिजनों से की मुलाकात, घटना पर संवेदना व्यक्त की, 20 तारीख की दरमियानी रात कुछ लोगो ने गौ सेवक साधराम की गला रेत कर की थी हत्या,हत्या के आरोप में पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, कुछ दिन पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मृतक के घर पहुँचकर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी साथ हो बघेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लालपुर पहुँचे और परिवार जनों सेमुलाक़ात की थी, वही कवर्धा में आयोजित हनुमंत कथा स्थल से साढ़े 3 लाख रुपये जजमानों से दिलाई थी साथ ग्रामीणों से मृतक गौ सेवक साधराम यादव के परिवारों को मदद करने को अपील की थी,वही परिजनों ने कातिलों को फांसी देने की मांग की है ।