कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही स्थगित, नई समय-सारणी जारी..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 27 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र के परिपालन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत जिला पंचायत के सदस्य, जनपद के अध्यक्ष, सदस्य और ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही के लिए पहले जारी की गई समय-सारणी को संशोधित कर नवीन समय-सारणी जारी की गई है। पूर्व में 23 दिसम्बर 2024 को जारी की गई आम सूचना के अनुसार आरक्षण की कार्यवाही 28 दिसम्बर 2024 से 29 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवीन समय-सारणी के तहत आरक्षण कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही की नई समय-सारणी जारी की है। जारी सूची के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के आरक्षण की कार्यवाही एवं सूचना का प्रकाशन 03 जनवरी 2025 को कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही हेतु सूचना का प्रकाशन 08 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की जानकारी प्रेसित करने का कार्य 10 जनवरी 2025 को कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 03 जनवरी 2025 को संचालक पंचायत द्वारा किया जाएगा। 11 जनवरी 2025 को आरक्षण की जानकारी संचालक पंचयात द्वारा प्रेसित की जाएगी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!