कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कवर्धा नगर पालिका उपनिर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 के नतीजे
कांग्रेस श्रीमती श्रद्धा नामदेव - 649

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – नगर पालिका कवर्धा का उपचुनाव का गहमागहमी चल रहा था।जिसके नतीजे का सभी को बेसब्री से इंतजार था फोटो वोटों की की गिनती आज सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हो गई थी और और नतीजा यह आया कि कॉन्ग्रेस की श्रद्धा नामदेव ने वार्ड क्रमांक 19 में अपनी जीत दर्ज की।
कवर्धा नगर पालिका उपनिर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 के नतीजे
कांग्रेस श्रीमती श्रद्धा नामदेव – 649
भाजपा श्रीमती शैला ठाकुर -369
कांग्रेस- 280 मत से विजयी
उगता सूरज श्रीमती ममता पाली-03
दो पत्ती श्रीमती सरिता ठाकुर-47