रामकुमार भट्ट ने बाबा गुरु घासीदास जी के उपदेशों से समाज को प्रेरित किया, 268वीं जयन्ती समारोह में दी अहम संदेश..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
मानव मानव के बीच सद्भावना, भाईचारा, समानता की भावना को विकसित करने वाले महान संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयन्ती समारोह विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम बसनी में बड़े उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट उपस्थित हुए, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा राम कुर्रे अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया, नंदलाल चंद्राकर सदस्य जनपद पंचायत पंडरिया, रवि यादव सभापति जनपद पंचायत पंडरिया, महेंद्र धृतलहरे महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, पुरषोत्तम निर्मलकर, मनोज जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री उप सरपंच लीलवा चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व समाज के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे । उक्त समारोह में पन्थी पार्टी के द्वारा बाबा जी के उपदेशों पर आधारित मनमोहक पन्थी नृत्य का प्रदर्शन किया गया ।
उक्त अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित कर रामकुमार भट्ट ने बाबा गुरु घासीदास जी के उपदेशों का बखान करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज के उत्थान के लिए अनेक नियम बनाए साथ ही सत्य और ज्ञान की खोज के लिए कठिन तपस्या करके समाज को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी । यदि हमारा समाज बाबा जी के बताये हुए उपदेशों को अनुशरण कर जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़े तो निश्चित रूप से समाज की तरक्की व समाज का कल्याण सम्भव है उन्होंने आगे कहा कि बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान के सिद्धांत को प्रतिपादित कर सम्पूर्ण मानव समाज में समानता और भाईचारा कायम करके मानवकल्याण का बीड़ा उठाया । उक्त अवसर पर आयोजित सभा को उपस्थित अतिथियों ने भी सम्बोधित कर बाबा जी के उपदेशों पर प्रकाश डाले ।