कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
नीट एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
नीट एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सफल रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए, जिनका मन मुताबिक रैंक नहीं लगा है, तथा जिनका रिजल्ट बिल्कुल अच्छा नहीं है। उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि पुनः तैयारी करें, अपना धैर्य ना खोयें कोई गलत कदम ना उठाएं, बार-बार कड़ी मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है। धैर्य रखें और मन को एकाग्र रखें।