पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने IBC24 के 16 वर्षों की सफलता पर साझा किया अपना दृष्टिकोण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा IBC24 न्यूज़ चैनल के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम “IBC24 दुर्ग संवाद” में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं और अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने पंडरिया विधानसभा की समृद्धि और जनसेवा के प्रति अपने प्रतिबद्ध प्रयासों का उल्लेख किया।
भावना बोहरा ने कहा, “जनसेवा और पंडरिया विधानसभा के विकास के लिए जो भी प्रयास किए हैं, उसमें क्षेत्रवासियों की जनभागीदारी ने मुझे हमेशा उत्साहित किया है। उनके सहयोग से ही मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम रही हूँ। हम सबका उद्देश्य पंडरिया विधानसभा का समग्र विकास करना है और इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले एक वर्ष में मोदी जी की गारंटी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। आने वाले समय में भी हम इस दिशा में और भी प्रभावी काम करेंगे।”
इस कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, IBC24 समाचार समूह के सभी पत्रकार साथी, क्षेत्रवासी और वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे। भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों के साथ अपनी साझेदारी को विशेष रूप से महत्व देते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी से ही पंडरिया विधानसभा का विकास संभव है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से यह वादा भी किया कि वे भविष्य में भी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाती रहेंगी।