कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर निजी विद्यालयों की समीक्षा बैठक आयोजित.. स्वामी आत्मानंद स्कूल में समग्र शिक्षा के कार्यों की हुई समीक्षा, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम उन्नयन पर हुई विस्तृत चर्चा..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा 31 दिसंबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी. साहु द्वारा जिले के सभी निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक स्वामी आत्मानंद गर्वनमेंट अंग्रेजी स्कूल, दुर्गावती चौक, कवर्धा के आडिटोरियम हॉल में अपराह्न 1 बजे से शुरू हुई। बैठक में नकुल पनागर, जिला मिशन समन्वयक, सहायक संचालक यू.आर. चन्द्राकर, एम.आई.एस., और प्रशासक  सतीश यादव उपस्थित थे।

बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिनमें “वन नेशन-वन स्टूडेंट” अपार आईडी क्रिएशन, यूडाईस पोर्टल का अपडेट, विद्यालय और शिक्षक प्रोफाइल एंट्री, कक्षा पांचवीं और आठवीं की केन्द्रीकृत परीक्षा 2024-25, शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, रेडक्रास, स्काउट और क्रीड़ा के अंशदान, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, परीक्षा पे चर्चा 2025 पंजीकरण, और तंबाकू निषेध प्रमाण पत्र की स्थिति सहित प्रत्येक विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम उन्नयन संबंधी‌कार्य योजना पर‌ विस्तृत की गई।

बैठक के दौरान, स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम श्रीमती अनुपमा तिवारी ने अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर तंबाकू मुक्त विद्यालयों के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने तंबाकू छोड़ने के उपायों के रूप में निकोटिन च्युंगम और निकोटिन पैच नि:शुल्क वितरण, गुटखा और गुड़ाखू तंबाकू से होने वाले ओरल कैंसर के खतरों पर चर्चा की। साथ ही, तंबाकू सेवन पर अर्थ दण्ड के प्रावधान और जिले के सभी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त विद्यालय घोषित कर प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाने के संकल्प का भी स्मरण कराया। इस बैठक में विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए कार्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!