कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ: जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आज पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने ट्रैफिक प्लाजा से 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल, डीएसपी  संजय ध्रुव,  कृष्ण कुमार चंद्राकर,  सिद्धार्थ सिंह चौहान, यातायात प्रभारी  प्रवीण खलखों,  आशीष कंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे। 

 पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने नागरिकों से यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करके न केवल हम अपनी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने वाहन चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बच्चों और युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने और जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।  

जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शिक्षित करना है। यह रथ यातायात नियमों, गति सीमा, सिग्नल के पालन, और सुरक्षित वाहन चालन के प्रति जागरूक करेगा।  

यह माह 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान यातायात विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यालयों में जागरूकता सत्र, नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों के लिए कार्यशालाएं, प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान, रैली एवं साइकिल मार्च, और पोस्टर-पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।  

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और हर नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना है। यह प्रयास सभी के सहयोग से सफल होगा।  

“सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा का संकल्प।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!