कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गन्ना किसानों के अध्ययन दल को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया.. जिले के गन्ना उत्पादक किसान गन्ना अनुसंधान सहित गन्ना की तकनीकी खेती से होंगे रूबरू..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 01 जनवरी 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज बुधवार 1 जनवरी को भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना और सरदार पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के कार्यक्षेत्र के किसानों के अध्ययन दल को महाराष्ट्र के लिए भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर  गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार यह यात्रा गन्ने की आधुनिक खेती की उन्नत तकनीकों का अध्ययन कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। किसानों की इस यात्रा के रवानगी के दौरान  कैलाश चंद्रवंशी, भोरमदेव शक्कर कारखानों के प्रबंधक  जीएस शर्मा, सरदार वल्लभ भाई पटेल कारखाना के प्रबंधक  उत्तर कौशिक सहित अधिकारी-कर्मचारी, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अध्ययन दल में दोनों शक्कर कारखानों के कार्यक्षेत्र के शताधिक किसान शामिल हैं, जो 1 जनवरी को कवर्धा से रवाना होकर वसंत दादा पाटिल शुगर इंस्टीट्यूट, पुणे पहुंचेंगे। यहां किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें गन्ने की आधुनिक किस्मों, अधिक उत्पादन और उच्च रिकवरी प्राप्त करने की तकनीकी जानकारियां साझा की जाएंगी। इसके बाद किसान पड़ेगांव गन्ना रिसर्च सेंटर और बारामती कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करेंगे, जहां उन्हें गन्ने की खेती में अनुसंधान आधारित नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। 

यात्रा के दौरान किसान पंढरपुर स्थित शक्कर कारखाने का भ्रमण करेंगे और शक्कर उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को नजदीक से समझेंगे। इसके बाद सतारा में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें गन्ने की खेती से जुड़े व्यावहारिक अनुभवों का आदान-प्रदान होगा।इस अध्ययन यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को गन्ने की आधुनिक खेती के उन्नत तरीकों से परिचित कराना है, ताकि वे अपनी फसल में अधिक उत्पादन और बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित कर सकें। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि जिले में गन्ना उत्पादन को भी नई दिशा मिलेगी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!